scorecardresearch
 

JDU के नेता बोले- मुगल राजा के मंत्री से मैच होगा साक्षी महाराज का DNA

गुलाम रसूल बलियावी ने साक्षी महाराज के डीएनए पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर उनका डीएनए टेस्ट कराया जायेगा तो वो मुगलों में से मुगल राजा के किसी मंत्री का डीएनए मिल जाएगा.

Advertisement
X
साक्षी महाराज (फाइल फोटो)
साक्षी महाराज (फाइल फोटो)

Advertisement

एनडीए में बीजेपी के साथी दल जनता दल यू (जेडीयू) के नेता ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पार्टी के अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने साक्षी महाराज के डीएनए पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर उनका डीएनए टेस्ट कराया जायेगा तो मुगल राजा के किसी मंत्री का डीएनए मिल जाएगा.

जेडीयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने गया के सर्किट हाउस में उनके खिलाफ यह बात कही. उन्होंने साक्षी महाराज के जामा मस्जिद पर दिए बयान को लेकर भी उनपर निशाना साधा. बलियावी ने कहा कि लोग देश को कहां ले जा रहे हैं जब मामला (राम मंदिर का) सुप्रीम कोर्ट में है तो तथ्यों के साथ सामना कीजिये. यह बेचैनी बता रही है कि इन लोगों को मंदिर से कोई मतलब नही हैं बल्कि मंदिर के मुद्दे पर राजनीति का व्यापार हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि क्या किसी भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर बनाने का विरोध किया है? अब तो मामला मंदिर का है या मंदिर की जमीन के विवाद का है. किसको खोदेगा तो क्या निकलेगा इसके तथ्यों के साथ सुप्रीम कोर्ट में जाएं. बलियावी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर की पूरी जमीन आसिफ धौला की है, साक्षी महाराज में दम है तो इसकी जांच करवा लें. ये लोग देश संविधान और अदालत का मजाक उड़ा रहे हैं जिससे देश कमजोर हो रहा है.

जेडीयू नेता ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या कार्यक्रम पर कहा कि ये लोग जितने भी रोड पर हंगामा कर रहे है किसी में राम की भक्ति नहीं है, ये सब सत्ता भक्ति, स्वार्थभक्ति और परिवार भक्ति है. क्योंकि महाराष्ट्र में शिवसेना की जमीन खत्म हो गई है इसलिए सेंधमारी करने आए हैं. उन्होंने कहा कि अभी देश में खुद को सबसे बड़ा धर्मिक साबित करने का कंपटीशन चल रहा है लेकिन मोदी जी और योगी जी ये समझें कि देश आस्था और धर्म से नहीं संविधान से चलता है.

बता दें कि हाल ही में साक्षी महाराज ने कहा था कि काशी- मथुरा- अयोध्या छोड़ो, दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ो, अगर सीढ़ियों से मूर्तियां ना निकलें तो मुझे फांसी पर लटका देना.

Advertisement

Advertisement
Advertisement