scorecardresearch
 

बिहार में नक्सलियों ने जेडीयू नेता की हत्या की

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह के विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह के विधायक प्रतिनिधि की संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह विशुनपुर सरैया चौक के पास खड़े थे, तभी वहां आए करीब 10 नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और बम विस्फोट किया, जिससे उनकी मौत हो गई. गोलीबारी के बाद नक्सली नारेबाजी करते हुए फरार हो गए.

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस की जांच में नक्सली हमले की बात सामने आई है. पुलिस ने शव बरामद कर जांच प्रारंभ कर दी है.

ग्रामीणों के मुताबिक विशुनपुर गांव निवासी भोला सिंह नक्सलियों के मुख्य निशाने पर थे.

Advertisement
Advertisement