बिहार में जेडीयू और एनडीए के बीच वार-पलटवार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को पहले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को खुला खत लिखा तो उसके जवाब में एनडीए ने बिहार की जनता के नाम ओपन लेटर लिख दिया.
एक दिन बाद जेडीयू ने फिर से एनडीए के नाम खुला खत लिखा और बीजेपी को 'बिहारी जलील पार्टी' कह दिया. बीजेपी को यह नया नाम जेडीयू के पार्षद संजय सिंह ने दिया है.
इससे पहले बुधवार को एनडीए नेताओं ने नीतीश के खत पर जवाब देते हुए बिहार की जनता के नाम पत्र लिखकर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा था और लोगों से राह न भटकने की अपील की थी. एनडीए नेताओं के खत में नीचे राम विलास पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, सुशील मोदी, डॉ. सीपी ठाकुर का नाम लिखा था.