scorecardresearch
 

'कुत्ते' वाले बयान पर बुरे फंसे लालू, मानहानि का केस दर्ज

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष (आरजेडी) लालू प्रसाद यादव को अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता संजय सिंह ने पटना के सीजीएम कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता संजय सिंह ने पटना के सीजीएम कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

Advertisement

गौरतलब है कि 15 मई को पटना में आयोजित आरजेडी की परिवर्तन रैली के दौरान लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए संजय सिंह और जेडीयू के एक अन्य एमएलसी संजय झा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

लालू प्रसाद ने परिवर्तन रैली में कहा था कि नीतीश कुमार ने अल्सेशियन पाले हैं- एक का नाम संजय झा और दूसरे का संजय सिंह.

लालू के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई थी. इससे पहले सिंह ने कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता दूसरे को सरेआम बदनाम करने की इजाजत नहीं देती.

Advertisement
Advertisement