scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी को लेकर बेचैनी पर जदयू ने मीडिया को लताड़ा

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के भावी उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किये जाने संबंधी प्रश्नों से तंग आकर जदयू ने मीडिया को लताड़ते हुए कहा कि उसने इस मुद्दे को ‘बंदर का घाव’ बना दिया गया है.

Advertisement
X
शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के भावी उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किये जाने संबंधी प्रश्नों से तंग आकर जदयू ने मीडिया को लताड़ते हुए कहा कि उसने इस मुद्दे को ‘बंदर का घाव’ बना दिया गया है.

Advertisement

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किये जाने का मुद्दा बार-बार उछाले जाने पर मीडिया को फटकार लगायी.

तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘समझ में नहीं आता इस मुद्दे को लेकर मीडिया में बेचैनी क्यों है. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसे तय करना हमारा अधिकार है. मीडिया ने इस मुद्दे को ‘बंदर का घाव’ बना दिया है.’

उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए का सबसे बड़ा घटक है. यह पहले से ही तय है कि बीजेपी की ओर से ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होगा लेकिन उम्मीदवार एनडीए मिलकर तय करेगा.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन नरेंद्र मोदी के संबंध में पूछे गये संवाददाताओं के प्रश्नों को बडी सफाई से टाल गये. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम को लेकर जदयू और बीजेपी के संबंध में कई बार खटास का माहौल देखा गया है. ऐसे में दोनों दलों के नेता किसी भी प्रकार की बयानबाजी में सावधानी बरत रहे हैं.

Advertisement
Advertisement