scorecardresearch
 

बिहारः नीतीश के मंत्री बोले- गुप्तेश्वर पांडे का स्वागत, NDA को मिलेगी ताकत

जदयू नेता और मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि डीजीपी साहब ने सामाजिक जीवन में अच्छा काम किया है. राजनीति में आने पर एनडीए को ताकत मिलेगी.

Advertisement
X
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लिया वीआरएस (फोटो-ट्विटर/@ips_gupteshwar)
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने लिया वीआरएस (फोटो-ट्विटर/@ips_gupteshwar)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनीति में आने पर एनडीए को ताकत मिलेगी-मंत्री
  • बोले-डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का एनडीएन में स्वागत
  • गुप्तेश्वर पांडे के राजनीति में जाने के लगाए जा रहे कयास

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के विधानसभा सभा चुनाव से पहले स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेने की वजह से उनके राजनीति में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्होंने अभी तक किसी भी पार्टी को ज्वॉइन नहीं किया है और न ही कोई फैसला किया. 

Advertisement

इसी बीच हाजीपुर में जदयू के नेता विनोद नरायण झा ने कहा कि वीआरएस लेकर राजनीति में कूदने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का एनडीएम में स्वागत है. जदयू नेता और मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि डीजीपी साहब ने सामाजिक जीवन में अच्छा काम किया है. राजनीति में आने पर एनडीए को ताकत मिलेगी.

राजनीति में कदम रखने को लेकर बुधवार को गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, 'मैंने अभी तक किसी भी पार्टी को ज्वॉइन नहीं किया है और न ही कोई फैसला किया. मेरे लिए समाजसेवा चिंता का विषय है. मैं राजनीति में आए बिना भी समाजसेवा कर सकता हूं. मैं कभी नहीं कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा. बक्सर, औरंगबाद, वाल्मीकिनगर से भी लोग चुनाव लड़ने के लिए बोल रहे हैं. मैंने अभी कोई फैसला नहीं किया है.'

Advertisement

बिहार चुनाव से पहले वीआरएस लेने पर गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि यह लेना उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि 34 साल की सेवा में कोई नेता मेरी एक भी गलती बता दे. कोई भी बता दे कि मैंने किसी दल को नुकसान या फायदा पहुंचाने की कोशिश की. मैंने किसी अपराधी को बख्शा नहीं. 50 से ज्यादा एनकाउंटर किए. गुप्तेश्वर पांडे का कहना था कि 34 वर्षों तक ईमानदारी और निष्पक्षता से काम किया. उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत के केस से मेरे वीआरएस का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेहतर प्रशासक और हस्तक्षेप नहीं करने वाले मुख्यमंत्री हैं. 

 

Advertisement
Advertisement