scorecardresearch
 

भागलपुर फायरिंग केस में आरोपी JDU विधायक का बेटा गिरफ्तार, पुलिस को दी थी चुनौती

भागलपुर में दिसंबर महीने की शुरुआत में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी थी. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. इसमें चार लोग घायल हो गए थे. पीड़ित का आरोप था कि वह अपनी जमीन पर कुछ काम कराने गए थे. तभी विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और अन्य सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की.

Advertisement
X
जदयू विधायक गोपाल मंडल और उनका बेटा आशीष मंडल
जदयू विधायक गोपाल मंडल और उनका बेटा आशीष मंडल

जदयू विधायक (JDU MLA) गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल गिरफ्तार हो गया है. आशीष मंडल पर भागलपुर में जमीन विवाद में फायरिंग करने का आरोप है. फायरिंग में 4 लोग घायल हुए थे. इसके बाद आशीष मंडल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, इसमें वह कहता नजर आ रहा था कि वह अपने पिता की तरह किसी से नहीं डरता है. इसके बाद पुलिस ने आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के एलआईसी कॉलोनी में दिसंबर महीने की शुरुआत में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी थी. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. इसमें चार लोग घायल हो गए थे. पीड़ित का आरोप था कि वह अपनी जमीन पर कुछ काम कराने गए थे. तभी विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल और अन्य सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही गोलियां भी चलाईं. इस दौरान एक शख्स को गोली भी लग गई. 

पुलिस ने अवैध कब्जा और गोलीबारी के मामले में आशीष समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद चारों के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था. इसी दौरान आशीष मंडल ने अपने रेस्टोरेंट में क्रिसमस का आयोजन किया था. उसने इस दौरान पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा था, हम आशीष मण्डल है और पिता गोपाल मंडल हैं. पापा और हम किसी से नहीं डरते हैं. आशीष के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया था. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement