Bihar News: बेगूसराय में जदयू विधायक राजकुमार सिंह एक बार फिर सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर न सिर्फ जमकर बरसे, बल्कि कहा कि मारना शुरू करेंगे तो होश ठिकाने आ जाएगा. यही तुम्हारा इलाज है. तुम बीमार हो. पागल लोगों को यहां बैठा दिया है. तुम्हारी नौकरी खत्म कर देंगे. तुम यहां रंगदारी करने बैठे हो क्या?
दरअसल, विधायक राजकुमार सिंह बम ब्लास्ट में घायल बच्चों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां मरीज के परिजनों ने सही से इलाज नहीं होने की शिकायत की. जिसके बाद ड्यूटी पर बैठे डॉक्टर के पास विधायक राजकुमार सिंह पहुंचे. जहां डॉक्टर और विधायक के बीच इलाज को लेकर बहस हो गई. इसके बाद विधायक आपे से बाहर हो गए और डॉक्टर की जमकर क्लास लगा दी.
विधायक राजकुमार सिंह ने कहा, ''आपकी ड्यूटी नहीं है तो यहां क्यों हैं, लोग मर जाएगा तब देखेंगे.'' इसके बाद डॉक्टर ने कहा, ''बच्चों के डॉक्टर को बुलाएं और मेरा ड्यूटी नहीं है.'' इसके बाद विधायक उखड़ गए और बोले, तमीज से बात करो. आप टेंशन में हैं, बीमार हैं क्या? इसके बाद डॉक्टर बोले- हां, हम बीमार हैं. इसपर विधायक ने कहा, मैं तुम्हारा इलाज कर देता हूं. तुम्हारी नौकरी खत्म करेंगे. कहां घर है तुम्हारा? तुम रंगदारी करने के लिए यहां आए हो या लोगों को देखने के लिए आए हैं?
इसके बाद विधायक ने सिविल सर्जन को फोन लगाकर अस्पताल बुलाया और कहा, किसको बैठाकर यहां पर रखा है. गुंडे को बैठाकर रखे हैं, डॉक्टर के नाम पर. यह खुद बीमार है. बर्न वार्ड में बुलाओ इसका यही पर इलाज कर देंगे. मुंगेर घर है तो रंगदारी करने आए हो. नौकर हो. यह बीमार है. इसको खुद इलाज की जरूरत है. आपकी बात क्या सुनेंगे, मारना शुरू करेंगे होश ठिकाना आ जाएगा तुम्हारा. यही इलाज है. देखें Video:-
डॉक्टर और विधायक के बीच तू-तड़ाक का यह वीडियो सामने आया है. विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में अच्छी व्यवस्था है. सुधार किया गया है. डॉक्टर्स को और अच्छे ढंग से काम करने की जरूरत है.