scorecardresearch
 

JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक जारी, नीतीश को मोदी के विकल्प के तौर पर घोषित करेगी पार्टी

जनता दल यू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक राजगीर में शुरू हो गई है. दो दिन तक चलने वाले इस बैठक में रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के फैसले पर राष्ट्रीय परिषद ने मुहर लगा दी.

Advertisement
X
नीतीश के पार्टी अध्यक्ष बनने के फैसले पर राष्ट्रीय परिषद में लगी मुहर
नीतीश के पार्टी अध्यक्ष बनने के फैसले पर राष्ट्रीय परिषद में लगी मुहर

Advertisement

जनता दल यू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक राजगीर में शुरू हो गई है. दो दिन तक चलने वाले इस बैठक में रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के फैसले पर राष्ट्रीय परिषद ने मुहर लगा दी. परिषद की बैठक पर पार्टी की आगे की रणनीतियों पर विचार विमर्श चल रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विकल्प के रूप में देश के सामने प्रस्तुत करने पर मुहर लगेगी.

साथ ही जेडीयू बिहार से निकलकर किस प्रकार देश में अपने विचार और नीतियों का प्रचार प्रसार करे और केन्द्र की एनडीए सरकार के खिलाफ वैकल्पिक नीति पर गहन विचार विमर्श जारी है. जेडीयू के इस राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में 27 राज्य के 1500 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से 171 निर्वाचित और बाकी सदस्य नामित हैं. महाधिवेशन के दूसरे दिन सोमवार को खुला सत्र होगा जिसमें प्रतिनिधि अपने विचार रख सकेंगे.

Advertisement

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि होंगे. खुला अधिवेशन में राजनीतिक आर्थिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे, जिसपर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव सहित सभी राष्ट्रीय नेता अपने विचार रखेंगे, और अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का सम्बोधन भी होगा.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने झंडोतोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. तमाम बड़े नेता बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजगीर पहुंच गए हैं. निवर्तमान राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद विभिन्न समस्याओं पर विचार के साथ परिषद के नए सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई. राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में राजनीतिक आर्थिक सामाजिक और विदेश नीति पर प्रस्ताव लाए जाएंगे. इन प्रस्तावों में केन्द्र की मौजूदा नीतियों की गड़बड़ियों को उजागर करने के साथ-साथ जेडीयू अपना दृष्टिकोण भी पेश करेगा. राष्ट्रीय परिषद् के पहले दिन की बैठक में मीडिया को दूर रखा गया है.

Advertisement
Advertisement