JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने आप को अति पिछड़ा कहा था. लेकिन क्या गुजरात में अति पिछड़ा जाति के लोग हैं. ललन सिंह बोले कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तो गुजरात में उन्होंने अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया था.
ललन सिंह बोले कि वह डुप्लीकेट पिछड़ी जाति से हैं. ललन सिंह बोले कि अगर कोई 10 साल तक प्रधानमंत्री रहेगा तो देश की जनता को हिसाब-किताब देना चाहिए. लेकिन पीएम मोदी ने कभी भी देश की जनता को यह नहीं बताया है.
ललन सिंह ने बीजेपी छोड़कर जेडीयू में आए लोगों से कहा कि आपने अच्छा काम किया कि जेडीयू में आ गए. क्योंकि बीजेपी गड़बड़ जगह है.
ललन सिंह ने कहा कि देश में जो रोजगार है, उसे खत्म किया जा रहा है. महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 2005 से अभी तक जो वादा किया, उसे पूरा किया. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर वादे पूरे नहीं किए तो कभी वोट नहीं मांगेंगे. लेकिन पीएम मोदी ने इस तरह की बात कभी नहीं की.
ललन सिंह ने जातिगत जनगणना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इसमें क्या बुराई है. लेकिन बीजेपी को पता है कि अगर जातीय गणना हुई तो पोल खुल जाएगी. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार इस पर तैयार नहीं हुई, तो नीतीश कुमार ने जातीय गणना कराने का निर्णय लिया.
ललन सिंह बोले कि महंगाई पर चर्चा नहीं होती है, लेकिन चीता पर की चर्चा जाती है. क्या चीता भूख मिटाएगा? ललन सिंह ने कहा कि देश में जो रोजगार है, उसे खत्म किया जा रहा है. महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कभी चाय नहीं बेची, क्या उन्हें चाय बनाना भी आता है?
ये भी देखें