बिहार चुनाव के बाद जेडीयू में बदलाव की बयार शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और सांसद आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कमान संभालने के बाद आरसीपी सिंह ने संगठन में बड़े स्तर पर बदलाव शुरू कर दिया है.
संगठन को मजबूत बनाने और नेताओं को जमीनी स्तर से जोड़ने के लिए पार्टी अध्यक्ष के निर्देशों पर सभी जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष ने अब सभी जिलों की जिम्मेदारी चुनाव हारने वाले मंत्री और विधायकों को सौंप दी है. आरसीपी सिंह ने पूर्व मंत्री संतोष निराला और पूर्व विधायक राहुल शर्मा जैसे कद्दावर नेताओं को भी अब जिला अध्यक्ष बना दिया है.
नये जिलाध्यक्षों की सूची हुई जारी
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किये गये इस बड़े फेरबदल से पार्टी नेताओं में हलचल मची हुई है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इस सूची को देखा जाये, तो कई ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्हें चुनाव में करारी शिकस्त मिली थी.
ये भी पढ़ें-