जेडीयू में गुटबाजी, क्या समाधान?
पिछले कुछ दिनों से पार्टी के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह गुट के बीच जबरदस्त पोस्टर वॉर चल रहा है. इस दौरान देखा गया है कि जब पार्टी कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर लगाई गई तो वहां से आरसीपी सिंह की तस्वीर को गायब कर दिया गया और या फिर अगर आरसीपी सिंह की तस्वीर वाला पोस्टर लगाया गया तो उसमें ललन सिंह को ही जगह नहीं मिली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पार्टी के अंदर किसी तरीके की गुटबाजी से इनकार किया मगर आज जब पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है तो उससे पहले पार्टी में किसी तरीके की गुटबाजी की खबरों को हवा ना मिले, ऐसे में एक फुल प्रूफ नया प्लान तैयार कर लिया गया है.
जनता दल यूनाइटेड के पटना कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले दो बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं जिसमें नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के किसी भी नेता को जगह नहीं दी गई है.
लालू की पार्टी भी परेशान
आरसीपी सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि पार्टी के अंदर केवल एक ही नेता हैं और वह हैं नीतीश कुमार और शायद इसी आधार पर पार्टी के अंदर गुटबाजी को समाप्त करने के लिए आज पार्टी दफ्तर पर केवल नीतीश कुमार का ही होर्डिंग लगाया गया है. वैसे इस समय सिर्फ जेडीयू में ही गुटबाजी का दौर नहीं चल रहा है. लालू की पार्टी आरजेडी भी अंदरूनी कलह से परेशान है. तेज प्रताप की प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह संग लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है. वहां भी दोनों तरफ से शक्ति प्रदर्शन कर अपना पक्ष मजबूत करने की कवायद दिख रही है.