scorecardresearch
 

JDU में गुटबाजी शांत करने का नया तरीका, पार्टी पोस्टर में नीतीश को बताया सबसे बड़ा नेता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पार्टी के अंदर किसी तरीके की गुटबाजी से इनकार किया मगर आज जब पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है तो उससे पहले पार्टी में किसी तरीके की गुटबाजी की खबरों को हवा ना मिले, ऐसे में एक फुल प्रूफ नया प्लान तैयार कर लिया गया है. 

Advertisement
X
पार्टी पोस्टर में नीतीश को बताया सबसे बड़ा नेता
पार्टी पोस्टर में नीतीश को बताया सबसे बड़ा नेता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • JDU में गुटबाजी शांत करने का नया तरीका
  • पार्टी पोस्टर में नीतीश को बताया सबसे बड़ा नेता

जेडीयू में गुटबाजी, क्या समाधान?

पिछले कुछ दिनों से पार्टी के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह गुट के बीच जबरदस्त पोस्टर वॉर चल रहा है. इस दौरान देखा गया है कि जब पार्टी कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तस्वीर लगाई गई तो वहां से आरसीपी सिंह की तस्वीर को गायब कर दिया गया और या फिर अगर आरसीपी सिंह की तस्वीर वाला पोस्टर लगाया गया तो उसमें ललन सिंह को ही जगह नहीं मिली.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पार्टी के अंदर किसी तरीके की गुटबाजी से इनकार किया मगर आज जब पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो रही है तो उससे पहले पार्टी में किसी तरीके की गुटबाजी की खबरों को हवा ना मिले, ऐसे में एक फुल प्रूफ नया प्लान तैयार कर लिया गया है. 

जनता दल यूनाइटेड के पटना कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले दो बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं जिसमें नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के किसी भी नेता को जगह नहीं दी गई है.

Advertisement

लालू की पार्टी भी परेशान

आरसीपी सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि पार्टी के अंदर केवल एक ही नेता हैं और वह हैं नीतीश कुमार और शायद इसी आधार पर पार्टी के अंदर गुटबाजी को समाप्त करने के लिए आज पार्टी दफ्तर पर केवल नीतीश कुमार का ही होर्डिंग लगाया गया है. वैसे इस समय सिर्फ जेडीयू में ही गुटबाजी का दौर नहीं चल रहा है. लालू की पार्टी आरजेडी भी अंदरूनी कलह से परेशान है. तेज प्रताप की प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह संग लड़ाई जगजाहिर हो चुकी है. वहां भी दोनों तरफ से शक्ति प्रदर्शन कर अपना पक्ष मजबूत करने की कवायद दिख रही है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement