scorecardresearch
 

'संसद में सेंधमारी के आरोपी अगर मुसलमान होते तो...', जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

ललन सिंह ने संसद में सेंधमारी करने वाले आरोपियों की पहचान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, भगवान का शुक्र है कि 2 लोग जो संसद में घुसे थे वो मुसलमान नहीं थे, अगर ये आरोपी मुसलमान होते तो बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देगी. ये लोग पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैला देते. 

Advertisement
X
ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

बिहार की सत्ताधारी जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने संसद में सेंधमारी की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा,  संसद में सेंधमारी के आरोपी अगर मुसलमान होते तो बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देती. 

Advertisement

दरअसल, 13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी. इसी दिन दोपहर करीब एक बजे दो युवकों ने संसद में घुसपैठ की थी. दोनों युवक विजिटर गैलरी यानी दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद यहां-वहां भागने लगे. हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था. इनकी पहचान सागर (शर्मा) और मनोरंजन डी (मैसूर) के रूप में हुई.

पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैला देते ये लोग- ललन सिंह

अब ललन सिंह ने आरोपियों की पहचान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, भगवान का शुक्र है कि 2 लोग जो संसद में घुसे थे वो मुसलमान नहीं थे, अगर ये आरोपी मुसलमान होते तो बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देगी. ये लोग पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैला देते. 

Advertisement

संसद भवन में सेंधमारी मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

लोकसभा के अंदर जब दो लोग कूदे, तभी संसद के बाहर पुलिस ने प्रदर्शन करते हुए एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों कनस्तरों से कलर गैस का छिड़काव कर रहे थे और नारे लगा रहे थे. दोनों की पहचान अमोल (लातूर) और नीलम (हिसार) के रूप में हुई. इसके अलावा एक और अन्य आरोपी भी संसद के बाहर मौजूद था, उसका नाम है ललित. ललित ने संसद के बाहर के प्रदर्शन का वीडियो बनाया. उसके पास सभी आरोपियों का मोबाइल था. इसके बाद ललित फरार हो गया था. वह दिल्ली से राजस्थान भाग गया था.

पुलिस ने इस मामले में अब तक अमोल, नीलम, सागर, मनोरंजन डी, ललित झा और महेश को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने गुरुग्राम से एक अन्य आरोपी विशाल और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया था. हालांकि, दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. विशाल के घर पर ही सभी 5 आरोपी संसद की सुरक्षा में सेंधमारी को अंजाम देने से पहले रुके थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement