बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कॉलेज के दिनों के मित्र रहे जेडीयू के बागी विधायक राजीव रंजन ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया.
नीतीश के पुराने दोस्त हैं रंजन
नालंदा के इस्लामपुर से विधायक राजीव रंजन ने बीजेपी का दामन थामा तो अपने पुराने मित्र नीतीश कुमार पर बरस पड़े. नीतीश कुमार के ही जातीय पृष्ठभूमि और एक
ही जिले से आने वाले राजीव रंजन ने नीतीश पर बीजेपी को घोखा देने का आरोप जड़ा.
नीतीश पर बरसे रंजन
इस बागी विधायक के मुताबिक बीजेपी को छोड़ने को लेकर ही उनकी नीतीश कुमार से मतभदे शुरू हुए थे. रंजन ने कहा कि नीतीश लालू के साथ जाने की बजाय कभी
संन्यास लेने की बात करते थे लेकिन उनके साथ ही हो लिए.