scorecardresearch
 

जदयू ने कहा, 'क-कत्ल,...ग-गुंडई, घ-घोटालेबाजी' है लालू की राजनीति का फॉर्मूला

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्विटर के जरिए कि लालू की राजनीति हमेशा से ही क, ख, ग, घ फॉर्मूले के इर्द-गिर्द घूमती रही है. संजय सिंह के मुताबिक क-कत्ल, ख - खैरात, ग-गुंडई, घ- घोटालेबाजी. संजय सिंह के मुताबिक यही है लालू का क, ख, ग, घ फॉर्मूला जिसके बदौलत उन्होंने इतने साल तक बिहार पर राज किया.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही चारा घोटाले के तीन मामलों में दोषी करार दे दिए गए हो और इस वक्त रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हो मगर उनको लेकर बिहार में राजनीति जमकर हो रही है. लालू रांची की जेल में बंद है मगर जदयू पटना से ही उन पर हमले पर हमले कर रही है. ताजा हमले में जदयू ने लोगों को समझाया लालू की राजनीति का क, ख, ग, घ फार्मूला है.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्विटर के जरिए कि लालू की राजनीति हमेशा से ही क, ख, ग, घ फॉर्मूले के इर्द-गिर्द घूमती रही है. संजय सिंह के मुताबिक क-कत्ल, ख - खैरात, ग-गुंडई, घ- घोटालेबाजी. संजय सिंह के मुताबिक यही है लालू का क, ख, ग, घ फॉर्मूला जिसके बदौलत उन्होंने इतने साल तक बिहार पर राज किया.

Advertisement

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव ने अपनी राजनीति में कत्ल करवाए, खैरात लिए, गुंडई को पनाह दी और जम के घोटाले बाजी की. संजय सिंह ने कहा कि लालू के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की राजनीतिक फॉर्मूला ABCD गुंडा एजेंटों के बूते टिकी है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी अगर सामाजिक न्याय के इतने बड़े जानकार है तो फिर वह चुनाव जीतने के लिए माफियाओं का साथ क्यों लेते हैं ? संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को इसी तरीके से भ्रष्टाचार युक्त राजनीति करती रहनी चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीति और सिद्धांत से दूर लूटतंत्र की तेजस्वी की राजनीति अब उन्हें कभी सत्ता में नहीं आने देगी.

दरअसल, बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा था और कहा था कि जिन लोगों को ABCD नहीं आती है वह लोग आजकल सोशल मीडिया पर राजनीतिक विशेषज्ञ और जैसा बर्ताव करते हैं.

नीतीश के इसी तंज का जवाब देते हुए तेजस्वी ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा था कि नीतीश की ABCD वाली राजनीति से हमारी क, ख, ग, घ वाली राजनीति लाख गुना सही है. तेजस्वी कि इसी क, ख, ग, घ वाली राजनीति करने वाली बात पर संजय सिंह ने लालू का क, ख, ग, घ फॉर्मूला लोगों को समझा दिया.

Advertisement
Advertisement