scorecardresearch
 

JDU के बागियों पर चली नीतीश की तलवार, पूर्व मंत्री-सांसद समेत 21 सस्पेंड

बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विधायक रमई राम और पूर्व एमपी अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के लिए सस्पेंड किया है.

Advertisement
X
21 नेताओं को किया गया सस्पेंड
21 नेताओं को किया गया सस्पेंड

Advertisement

बिहार में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से ही जेडीयू में हलचल मची हुई है. पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के बागी तेवरों के बाद अब पार्टी से 21 नेताओं को निलंबित कर दिया है. बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विधायक रमई राम और पूर्व एमपी अर्जुन राय समेत 21 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के लिए सस्पेंड किया है.

 

 

बता दें कि नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के बाद ही शरद यादव ने बागी तेवर अपना लिए थे. शरद यादव ने बिहार में 3 दिन की यात्रा भी निकाली, लगातार एनडीए के खिलाफ बातें भी की. जिसके बाद रविवार को जेडीयू के प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलकर पार्टी की तरफ से पत्र दिया कि शरद यादव की जगह आरसीपी सिंह राज्यसभा में संसदीय दल के नेता होंगे.

Advertisement

शरद की राह पर अली अनवर

वहीं इससे पहले बीते शुक्रवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष के 16 दलों की बैठक पर जेडीयू के केसी त्यागी ने जमकर निशाना साधा था. त्यागी ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसद अली अनवर को बैठक में बुलाकर जनता दल यूनाइटेड को तोड़ने का काम किया है. पार्टी इसकी निंदा करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी त्यागी ने कहा कि विपक्ष की बैठक में शामिल होने पर हमारे सांसद अली अनवर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

14 इकाइयों का है सपोर्ट!

यादव के करीबी सहयोगी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व पार्टी अध्यक्ष के धड़े को 14 राज्य इकाइयों के अध्यक्षों का समर्थन प्राप्त है. यादव के धड़े में 2 राज्यसभा सांसद और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने हाल ही में शरद यादव को जेडीयू महासचिव के पद से हटा दिया था.

 

Advertisement
Advertisement