बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के विधायक राजीव रंजन को शुक्रवार को जद (यू) ने छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. इन पर दल विरोधी कार्य करने का आरोप है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने यह जानकारी दी कि प्रदेश समिति द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व को विधायक के दल विरोधी कार्यों की जानकारी दी गई थी. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के निर्देश पर उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. राजीव रंजन नालंदा जिले के इस्लामपुर के विधायक हैं. वे पिछले लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे. कुछ दिन पूर्व ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विधायक पर कार्रवाई के संकेत दिए थे.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजीव रंजन ने बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ने पर तंज कसते हुए कहा था कि बिहार में जिस कदर भ्रष्टाचार बढ़ा है, ऐसे में भ्रष्टाचार को वैध कर देना चाहिए.