scorecardresearch
 

जेडीयू ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारे

जेडीयू के बागियों ने आखिरकार अपनी ताकत का एहसास करा ही दिया. जेडीयू ने अपने 3 उम्‍मीदवारों को बिहार से राज्‍यसभा के लिए उतारा तो पार्टी के बागियों ने भी उसके जवाब में अपने 3 उम्‍मीदवारों को उतार डाला.

Advertisement
X
नोमिनेशन भरते हुए शरद यादव और गुलाम रसूल
नोमिनेशन भरते हुए शरद यादव और गुलाम रसूल

जेडीयू के बागियों ने आखिरकार अपनी ताकत का एहसास करा ही दिया. जेडीयू ने अपने 3 उम्‍मीदवारों को बिहार से राज्‍यसभा के लिए उतारा तो पार्टी के बागियों ने भी उसके जवाब में अपने 3 उम्‍मीदवारों को उतार डाला.

Advertisement

शरद यादव, पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी के खिलाफ, जेडीयू के ही अनिल शर्मा, साबिर अली और निर्दलीय दिलीप जायसवाल ने पर्चा भर दिया. हालांकि बागियों ने शरद यादव के खिलाफ अपना उम्‍मीदवार नहीं दिया है.

जबकि पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी के खिलाफ उम्‍मीदवार उतारे हैं. राज्‍यसमा में पर्चा भरने के बाद बागी विधायक राजू सिंह, नीरज बबलू और रविंदर राय ने खुली बगावत का ऐलान कर दिया.

साफ हो गया कि राज्‍यसमा के 3 में 2 सीटों पर अब चुनाव होगा. 19 जून को वोटिंग के साथ ही नीतीश की ताकत और बागियों के दावे का खुलासा हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement