scorecardresearch
 

लालू पर मानहानि का केस करेंगे JDU MLC

बिहार विधान परिषद सदस्य और प्रदेश में सत्ताधारी जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने आज कहा कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.

Advertisement
X

बिहार विधान परिषद सदस्य और प्रदेश में सत्ताधारी जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने आज कहा कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे.

सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो के खिलाफ मानहानि का उक्त मुकदमा वह अगले सप्ताह पटना की निचली अदालत में दायर करेंगे.

गत 15 मई को पटना में आयोजित राजद की परिवर्तन रैली के दौरान पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए संजय सिंह और जदयू के एक अन्य एमएलसी संजय झा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

सिंह ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता किसी को दूसरे को सरेआम बदनाम करने की इजाजत नहीं देता इसलिए लालू के खिलाफ वह मानहानि का मुकदमा अगले सोमवार या मंगलवार को करेंगे और इसके लिए अपने अधिवक्ता से विचार-विमर्श कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement