scorecardresearch
 

बिहार टॉपर्स स्कैम: बच्चा राय के घर पुलिस की दबिश, मवेशी के चारा से गहनों से भरा बैग बरामद

लोग अक्सर गहने-जेवरात घर के अंदर आलमीरा या लॉकर में छुपाकर रखते हैं. लेकिन बिहार टॉपर्स स्कैम के मुख्य आरोपियों में से एक बच्चा राय ने लाखों के गहने मवेशी के चारा में छुपाकर रखा था.

Advertisement
X
बच्चा राय
बच्चा राय

Advertisement

लोग अक्सर गहने-जेवरात घर के अंदर आलमीरा या लॉकर में छुपाकर रखते हैं. लेकिन बिहार टॉपर्स स्कैम के मुख्य आरोपियों में से एक बच्चा राय ने लाखों के गहने मवेशी के चारा में छुपाकर रखा था. बच्चा राय के खिलाफ एसआईटी आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले की जांच कर रही है.

गहनों से भरे बैग देखकर सबके होश उड़े
गुरुवार को पटना के एएसपी ऑपरेशन अनुपम के नेतृत्व में बच्चा राय के घर पर छापामारी की गई. 40 से अधिक पुलिस जवान किरतपुर राजाराम गांव में बच्चा राय के घर पर धावा बोला. पुलिस ने बच्चा राय के घर की तलाशी लेनी शुरू कर दी. इतने में किसी की नजर मवेशी के चारा में छिपाए गए एक बैग पर गई. बैग को खोलते ही सभी के होश उड़ गए. क्योंकि उस बैग में भारी मात्रा में सोने और हीरे के गहने भरे थे.

Advertisement

बच्चा राय के घर से कैश भी बरामद
एसआईटी चीफ मनु महाराज ने बताया कि बरामद किए गहनों के मूल्यों का आंकलन कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये गहने करीब 20 लाख रुपये की है. पुलिस ने बच्चा राय के घर से 1 लाख 25 हजार रुपये नकदी भी बरामद किया है. इससे पहले पुलिस भी बच्चा राय के घर से 18 लाख रुपये कैश बरामद कर चुकी है. एसआईटी बच्चा राय के हर उस ठिकाने पर छापामारी कर रही है, जहां से पुलिस को कुछ भी मिलने की सूचना मिल रही है.

विशुन राय कॉलेज की मान्यता रद्द
इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को बच्चा राय के कॉलेज विशुन राय की मान्यता स्थाई रूप से रद्द कर दी. इससे पहले कॉलेज की मान्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था. बोर्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विशुन राय कॉलेज का इंटर टॉपर घोटाले में संलिप्तता पाए जाने पर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया था. बुधवार तक जवाब नहीं मिलने के कारण गुरुवार को उसकी मान्यता स्थाई रूप से रद्द कर दी. वहीं मान्यता रद्द होने पर कॉलेज में नामांकित हजारों छात्रों के भविष्य दांव पर लग गया है.

Advertisement
Advertisement