पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के घर से ज्वैलरी और कुछ कीमती सामान चोरी हो गया. जब यह चोरी की यह वारदात हुई, उस वक्त आरजेडी नेता के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे.
किचन का दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए चोर
हवाई अड्डा पुलिस थाना प्रभारी तनिक कुमार ने कहा कि चोरों ने रविवार सुबह कौटिल्य नगर क्षेत्र में विधायक कालोनी स्थित सिंह के आवास से कुछ सामान चुरा
लिया. कुमार ने कहा कि चोर पहली मंजिल स्थित रसोई का दरवाजा तोड़कर घुसे और तीन कमरों को खंगाला और एक अलमारी भी तोड़ दी. उन्होंने बताया कि
एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित किये हैं. चोरी के समय मकान में कोई भी नहीं था. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और चोरों को पकड़ने के लिए
छापेमारी जारी है.
ज्वैलरी की कीमत का अभी पता नहीं
कुमार ने चोरी गए जेवरात की कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चोरी गए सामानों की सूची बनाई जा रही है. रघुवंश प्रसाद सिंह के निजी सचिव हरीश ने कहा कि
जेवरात के छह डिब्बे जमीन पर पड़े हुए थे जिन्हें कपड़ों आदि के साथ फेंक दिया गया था. उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य शहर से बाहर हैं और जेवरात की कीमत
उनके आने पर ही पता चल पाएगी.
पिछले हफ्ते जेडीयू सांसद के घर हुई थी चोरी
बिहार के गर्दनीबाग थानाक्षेत्र में पिछले हफ्ते सत्ताधारी जेडीयू के राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी के घर में चोरी होने का मामला सामने आया था. चोर करीब तीन
लाख रुपये नकद और आभूषणों पर हाथ साफ कर गए थे.