scorecardresearch
 

Covid की चपेट में आए बिहार के पूर्व CM जीतनराम मांझी, पत्नी, बेटी और बहू भी संक्रमित

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के प्रमुख जीतनराम मांझी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मांझी के अलावा उनकी पत्नी, बेटी, बहू और 2 स्टाफ मेंबर सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. 

Advertisement
X
जीतन राम मांझी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित. (फाइल फोटो)
जीतन राम मांझी का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोबारा कोविड पॉजिटिव हुए मांझी
  • बिहार में वायरस ने पकड़ी रफ्तार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के प्रमुख जीतनराम मांझी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मांझी के अलावा उनकी पत्नी, बेटी, बहू और 2 स्टाफ मेंबर सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. 

Advertisement

मांझी का पूरा परिवार ही कोरोना पॉजिटिव हो गया है. उनके परिवार में पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्णा मांझी, बहू दीपा मांझी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. वहीं, निजी सचिव गणेश पंडित सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. 

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया था.  सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल होने पहुंचे जो 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वे सभी सासाराम से आए थे. जनता दरबार में जाने से पहले एंटीजन टेस्ट होता है, इसमें सभी संक्रमित निकले थे.

बिहार में लोगों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर्स भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राज्य में वायरस तेजी से फैलना शुरू हो गया है. बता दें कि एनएमसीएच पटना के 84 डॉक्टर को कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके चलते MBBS की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.  

Advertisement

रविवार को बिहार में कोविड संक्रमण के कुल 352 नए केस सामने आए. अकेले पटना जिले में भी 142 पॉजिटिव मिले. राज्य में अभी 1074 केस एक्टिव हैं.

 

Advertisement
Advertisement