scorecardresearch
 

'नीतीश कुमार ने जनहित में पाला बदला तो स्वागत करूंगा', PK के दावे पर पूर्व सीएम मांझी बोले

बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार विरोधियों के निशाने पर हैं. प्रशात किशोर लगातार दावा कर रहे हैं कि नीतीश बीजेपी के साथ संपर्क में हैं. अब इसी दावे को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि जनहित में पाला बदलने में कोई बुराई नहीं.

Advertisement
X
नीतीश का बीजेपी के साथ संपर्क में रहने का दावा कर रहे हैं प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
नीतीश का बीजेपी के साथ संपर्क में रहने का दावा कर रहे हैं प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी के हालिया बयान से बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. उन्होंने बीजेपी से संपर्क की बात पर कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी वैसे हालात नहीं हैं. दरअसल मीडिया ने उनसे प्रशांत किशोर के उस दावे पर सवाल किया था कि नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं.

Advertisement

जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीतिक में दो और दो चार ही नहीं होता, इसका जोड़ छह और बराबर भी होता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महामाया बाबू ने भी पाला बदला था. जनहित में नीतीश कुमार के पाला बदलने से राज्य को लाभ होगा तो हम उसका स्वागत करेंगे.

प्रशांत किशोर ने यह दिया था बयान

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 19 अक्टूबर को दावा किया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग होती है तो वह फिर से पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने JDU सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के जरिए भाजपा के साथ बातचीत की एक लाइन खुली रखी है. हालांकि जेडीयू ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा  है कि नीतीश कुमार फिर कभी भाजपा के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे.

Advertisement

इससे पहले 14 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने दावा किया था- मैं लिखकर देता हूं कि कल जरूरत पड़ेगी तो नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ चले जाएंगे. वह बस सीएम बने रहना चाहते हैं. वह सुबह में इस्तीफा देंगे और शाम में फिर सरकार बना लेंगे. यही उनका नाटक चलता रहता है.

PK ने उपसभापति पर लगाया आरोप

प्रशांत किशोर ने कहा, 'जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार सक्रिय रूप से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बना रहे हैं, उन्हें यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने भाजपा के साथ एक लाइन खुली रखी है. वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश के माध्यम से भाजपा के संपर्क में हैं.'

उन्होंने कहा कि हरिवंश को इसी वजह से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही JDU ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो. उन्होंने कहा, 'लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह भाजपा में वापस जा सकते हैं और भाजपा के साथ काम कर सकते हैं.'

इस बयान के बाद के बाद जनता दल (यूनाइटेड) ने किशोर की खिंचाई की. पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह अपने जीवन में फिर कभी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. त्यागी ने कहा, 'हम उनके दावों का खंडन करते हैं. नीतीश कुमार 50 साल से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में हैं और प्रशांत किशोर छह महीने से. किशोर ने भ्रम फैलाने के लिए इस तरह की भ्रामक टिप्पणी की है.'

Advertisement
Advertisement