scorecardresearch
 

जीतन राम मांझी बोले- पटना में क्यों भरा पानी, CBI करे इसकी जांच

जीतन राम मांझी ने कहा कि जलजमाव की समस्या की जब सीबीआई जांच करवाई जाएगी तो इस बात का पता चल जाएगा कि कौन से लोग इसके लिए दोषी हैं. फिलहाल राजधानी को डुबाने के मामले में पटना नगर निगम समेत राज्य सरकार कटघरे में खड़ी है.

Advertisement
X
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • बिहार में बाढ़-बारिश के बाद जनजीवत प्रभावित
  • बारिश-बाढ़ के बाद कई इलाकों में जलभराव

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक अजीबोगरीब मांग उठाई है. पिछले दिनों राजधानी पटना में हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव की समस्या पैदा हो गई थी और जिसको लेकर जीतन राम मांझी ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

जलभराव के लिए कौन जिम्मेदार?

जीतन राम मांझी ने कहा कि जलजमाव की समस्या की जब सीबीआई जांच करवाई जाएगी तो इस बात का पता चल जाएगा कि कौन से लोग इसके लिए दोषी हैं. फिलहाल राजधानी को डुबाने के मामले में पटना नगर निगम समेत राज्य सरकार कठघरे में खड़ी है. एक तरफ जहां पटना नगर निगम जलजमाव की समस्या के लिए बुडको को जिम्मेदार ठहरा रहा है, वहीं नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

जलजमाव की समस्या के लिए नहीं बनी टीम

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को यह खबर आई थी कि जलजमाव की समस्या की जांच करने के लिए राज्य सरकार ने एक 3 सदस्य टीम का गठन किया है. हालांकि, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यानी शुकवार को ऐसी किसी भी टीम के गठन से इंकार कर दिया है. सुशील मोदी ने कहा कि जलजमाव की समस्या की जांच के लिए किसी प्रकार की कोई समिति नहीं बनाई गई है.

नीतीश कुमार ने बुलाई बैठक

दूसरी तरफ जलजमाव की समस्या के लिए फजीहत झेल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर निगम और बुडको के आला अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में यह जानने की कोशिश की जाएगी कि आखिर पटना में मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति किन कारणों से पैदा होती है.

Advertisement
Advertisement