बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी दिली इच्छा है कि बिहार में सबसे अधिक आबादी होने के नाते प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति (SC) से हो.
पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर स्थित बंशीधर हाई स्कूल कैंपस में बिरसा, अम्बेडकर कल्याण समिति द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि वे भाग्य और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने, पर उनकी दिली इच्छा है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति समुदाय से हो. उन्होंने कहा कि यह महत्व नहीं रखता कि उन्हें एक और कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद पाएं, पर अगला मुख्यमंत्री एससी समुदाय से होना चाहिए.
सीएम के इस बयान के बाद एक बार फिर जेडीयू नाराज हो सकती है, क्योंकि इस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और उच्च जाति के नेता हैं.
अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने पर नीतीश का शुक्रिया अदा करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने नैतिकता का उदाहरण देते हुए त्यागपत्र दिया. जीतन राम मांझी जैसे गरीब को मुख्यमंत्री बनाकर गरीबों और दलितों का सम्मान बढ़ाया.
मांझी ने कहा कि नीतीश अपनी जाति या किसी अन्य को भी अपना उत्तराधिकारी चुन सकते थे, पर उन्होंने उन्हें चुना, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं.
---इनपुट भाषा से