scorecardresearch
 

बिहारः 23 जून की बैठक के लिए मांझी को न्यौता नहीं, नीतीश को झटका देगी HAM पार्टी?

बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए जीतनराम मांझी को निमंत्रण नहीं दिया गया है. इसे लेकर मांझी नाराज हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. विपक्षी एकजुटता की कवायद में जुटे नीतीश को बिहार में महागठबंधन से ही झटका लग सकता है. महागठबंधन में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नीतीश की मुहिम को झटका दे सकती है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई में 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विपक्ष के इस महाजुटान के लिए तैयारी में जुटी हैं. विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए जहां बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं, वहीं महागठबंधन में ही दरार पड़ती नजर आ रही है.

इस बैठक से पहले हम पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नाराज बताए जा रहे हैं. जीतनराम मांझी की नाराजगी की वजह है बैठक के लिए उनको निमंत्रण नहीं मिलना. बताया जा रहा है कि नीतीश की अगुवाई में होने जा रही बैठक के लिए जीतनराम मांझी को निमंत्रण नहीं दिया गया है जिससे वे नाराज हैं.  

Advertisement

जीतन राम मांझी ने साफ कहा है कि महागठबंधन में होने के बावजूद भी नीतीश कुमार की तरफ से उनकी पार्टी को विपक्षी दलों की महाबैठक में नहीं बुलाया गया है. विपक्ष की महा बैठक में न बुलाए जाने को लेकर जीतनराम मांझी का दर्द छलका. हालांकि, उन्होंने ये घोषणा भी कर दी थी कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 2024 में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

पांच सीटों पर किया था दावा

गौरतलब है कि जीतनराम मांझी ने इससे पहले बिहार की पांच सीटों पर दावा ठोका था. उन्होंने कहा था कि हम कम से कम पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर मांझी ने सीएम नीतीश से भी मुलाकात की थी. अब, जबकि मांझी को विपक्ष की बैठक के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया है, ये चर्चा तेज हो गई है कि मांझी अपनी राह अलग कर सकते हैं.

अप्रैल में अमित शाह से मिले थे मांझी

जीतनराम मांझी इस साल अप्रैल महीने में दिल्ली दौरे पर गए थे. दिल्ली में मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. अमित शाह के साथ मांझी की मुलाकात के बाद ये कयास भी लगाए जाने लगे थे वे बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापसी कर सकते हैं. विपक्ष की बैठक के लिए मांझी को निमंत्रण नहीं दिए जाने के बाद ये कहा जाने लगा है कि शायद नीतीश कुमार भी ये समझ गए हैं कि वे अधिक दिन तक महागठबंधन का हिस्सा नहीं रहने वाले.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement