आगामी बिहार चुनाव की अहम राजनीतिक कड़ी समझे जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि उन्हें सभी दलों से हाथ मिलाने के प्रस्ताव आ रहे हैं.
गया में गुरुवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया कि उनकी आरजेडी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों पार्टियों से बात हुई है और जो मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हराने में मदद करेगा, वह उसका साथ देंगे.
उन्होंने कहा, 'लालू यादव जी ने भी कहा है. सोनिया गांधी की तरफ से अजीत जोगी के जरिये बातें आ रही हैं और उनके लोग भी आए थे. बीजेपी के अमित शाह ने कहा है कि जीतनराम मांझी के लिए दरवाजा खुला है . जो नीतीश कुमार को धरती पकड़ाने में जो हमारी मदद करेगा, हम उसका साथ देंगे.'
पूर्व जेडीयू नेता मांझी ने मंच से कहा कि नीतीश कुमार को उनकी शुरू की गई योजनाएं पूरी करना चाहिए, वरना जनता को चाहिए कि वह उन्हें सबक सिखाए.
'इतने इंस्पेक्टर गांधी सेतु पर लगा देते तो जाम न लगता'
मांझी ने 1 अण्णे मार्ग स्थित सीएम के बंगले पर फलों के पेड़ की रखवाली के लिए पुलिसकर्मी नियुक्त करने के नीतीश के फैसले पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'जहां हम रहते हैं वहां अगर फल के पेड़ से फल गिरता है और कोई खाता है तो वहां 24 इंस्पेक्टर लगा दिए. अगर वही 24 इंस्पेक्टर गांधी सेतु पर लगा देते तो शायद इतना जाम नहीं होता. कौन इतना महान आदमी है जो कभी फल खाने से रोकता है. हम लोग गांव के आदमी हैं. कोई आदमी बगीचे से गुजरता है तो बैठाकर फल खिलाते हैं और दो-चार फल देते भी हैं. ये एक ऐसा आदमी है जिसने 24 इंस्पेक्टर लगा दिए हैं.'