बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को वाराणसी में कहा कि पहले ठुकराया, तो बिहार का मुख्यमंत्री बन गया. अब ऐसे ही ठुकराते रहेंगे, तो एक दिन प्रधानमंत्री बन जाऊंगा. विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे: मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री ने ये बातें कबीर चौरा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही. यहां उन्होंने कबीरदास के हाइटेक झोपड़ी का शिलान्यास किया. मांझी ने बुधवार को स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे मांझी ने कहा कि वह इस अभियान को नहीं मानते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए वह आदिवासियों के घर जाते हैं. उनके द्वारा बनाए गए घोंघा-मछली का व्यंजन खाते हैं. यदि नरेंद्र मोदी भी ऐसा कर सकते हैं, तो वह उनके सफाई अभियान को मानेंगे.
मांझी ने कहा कि उन्होंने छह बार चुनाव जीता है, इसलिए लोगों ने उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया है. आगे भी वह चुनाव जीतकर इस पद पर आएंगे, इसका उन्हें यकीन है. कबीर मठ में मांझी करीब 45 मिनट तक रुके. इस मौके पर उनके साथ पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह और बिहार के खनन मंत्री राम लखन भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस झोपड़ी में पर्यटक और श्रद्घालु कबीरदास के जीवन वृत्तांत को आधुनिक तकनीक से देख सकेंगे.
---इनपुट IANS से