बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार अपने बयान को लेकर विवादों के घेरे में आ गए हैं. दरभंगा के नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने मंच से नारेबाजी कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दे दिया.
दरअसल, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दरभंगा के नागेंद्र झा स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उसी वक्त स्टेडियम में मौजूद ठेके पर बहाल सांख्यिकी संघ के लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इससे नाराज मुख्यमंत्री ने पुलिस को लाठीचार्ज का आदेश दे दिया.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद नारेबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठियां बरसा दीं. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से पोस्टर और बैनर भी छीन लिए. पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज सांख्यिकी संघ ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती.