हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कसम खाकर कहा है कि वो नीतीश का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में मांझी ने नीतीश कुमार को भरोसा दिया कि वे मुख्यमंत्री का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले. दरअसल, नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में मांझी से कहा था कि आजकल जीतन मांझी पर बीजेपी की नजर है.
उधर, बिहार के पूर्णिया में शनिवार को महागठबंधन की महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि अगर हमलोग एक जुट हो गए तो बीजेपी को 100 सीट से भी कम पर समेट देंगे.
भाषण के दौरान नीतीश कुमार का पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पाला बदलने का डर और शंका भी सबके सामने आ गया. उन्होंने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगा दिया. नीतीश कुमार ने महारैली के दौरान कहा, 'अब मांझी जी पर लगा हुआ है, अब मांझी जी को इधर-उधर नहीं करना है. हमी लोग उनको आगे बढ़वा देंगे, सब करेंगे कभी कोई इधर-उधर नहीं करेगा. निश्चिंत रहिएगा सब लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे.'
नीतीश कुमार ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि बिहार में सात दल एक हो गए हैं, अब हम सिर्फ कांग्रेस के फैसला का इंजतार कर रहे हैं. नीतीश ने रैली के दौरान कहा कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी को 100 सीटों से भी कम पर समेट देंगे.
नीतीश के लिए एनडीए का रास्ता बंद
बीजेपी की पटना में एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अब नीतीश कुमार कभी भी एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि जनता पार्टी को तोड़ने वाले नीतीश कुमार, लालू यादव की जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से लड़ना चाहते थे. लेकिन वे अब प्रधानमंत्री पद के मोह में लालू यादव की गोद में बैठे हैं.