बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विदेशी निवेश लाने के प्रयास के तहत लंदन जाएंगे. वे वहां इंटरनेशनल ग्रोथ सेन्टर के आमंत्रण पर लंदन जा रहे हैं, जहां वह भाषण भी देंगे. वे इंग्लैंड में 21 से 25 सितंबर तक रहेंगे.
नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम से लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'इन्टरनेशनल ग्रोथ सेन्टर के आमंत्रण पर लंदन यात्रा पर जा रहे हैं. वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एण्ड पॉलिटिकल साइंस संस्थान में 22 सितंबर को 'द बिहार स्टोरी-रिसरेक्शन ऑफ द स्टेट इनक्लूजन एण्ड ग्रोथ' विषय पर व्याख्यान देंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लंदन यात्रा का उद्देश्य है कि विदेशी निवेश बिहार में आए. बिहार सरकार निवेशकों को हर तरह से सुविधा मुहैया कराएगी. मुख्यमंत्री शनिवार को दिल्ली जाएंगे.