scorecardresearch
 

'मेरा बेटा CM बनने योग्य, वह उम्मीदवारों को पढ़ा सकता है...',जीतनराम मांझी का तेजस्वी पर तंज

जीतनराम मांझी इन दिनों बिहार में गरीब संपर्क यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा अन्य मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की तुलना में अधिक योग्य और शिक्षित है. मांझी का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब नीतीश कुमार लगातार तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी
तेजस्वी यादव और जीतनराम मांझी

पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मंत्री पुत्र संतोष सुमन को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्टर कर महागठबंधन में एक नया विवाद खड़ा कर दिया. बेटे को सीएम पद के लिए योग्य बताते हुए जीतन राम मांझी ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी यादव पर भी बड़ा हमला बोला. मांझी ने कहा कि उनका बेटा अधिक शिक्षित है और मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को भी पढ़ा सकता है. 

Advertisement

दरअसल, जीतनराम मांझी इन दिनों बिहार में गरीब संपर्क यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा अन्य मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की तुलना में अधिक योग्य और शिक्षित है. मांझी का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब नीतीश कुमार लगातार तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने पिछले दिनों विधायक दल की बैठक में कहा था कि 2025 में महागठबंधन को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लीड करेंगे. उन्हें ही महागठबंधन को आगे बढ़ाना है.
 
बेटे को लेकर क्या बोले मांझी?

जीतनराम मांझी ने कहा, मेरा बेटा संतोष एक युवा और अच्छी तरह से शिक्षित है. जिन लोगों का नाम सीएम पद के लिए आया है, उनसे मेरा बेटा ज्यादा योग्या है. उन्होंने कहा, संतोष नेट क्वालिफाइड और एक प्रोफेसर हैं और उनको पढ़ा सकता हैं, जिनका नाम सीएम पद के लिए आ रहा है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, संतोष के पास सीएम बनने की सभी योग्यताएं हैं, लेकिन समस्या यह है कि वह वह 'भुइयां' समुदाय से आते हैं और दलित हैं. मेरा बेटा 90% आबादी का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए मैं उनका नाम मुख्यमंत्री के लिए आगे बढ़ा रहा हूं. 

 

 

Advertisement
Advertisement