बिहार के गन्ना विकास विभाग में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) की ट्रेकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश के जाखा में मौत हो गई. हादसे के बाद उनकी लाश को एनडीआरएफ ने बाहर निकाला. उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया जा रहा है, जो संभवत: कल तक पहुंच जाएगा.
इस ट्रैकिंग में कुल 5 सदस्य शामिल थे. मृतक जितेंद्र कुमार साह हादसे के दौरान हिमाचल के जाखा के पास ट्रैकिंग कर रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और खाई में गिर गए. खाई में गिरने के बाद उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. तत्काल ही घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. जितेंद्र के अलावा ट्रैकिंग में गन्ना विकास विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल, जिला सूचना विज्ञान के पदाधिकारी राम भगवान और पशुपालन विभाग के डॉ. रमेश भी शामिल थे.
हिमाचल के कई शहरों पर कुदरत का कहर
बता दें कि एक दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की में भी बारिश का कहर देखने को मिला था. हिमाचल प्रदेश के कई शहरों पर कुदरत का कहर बरपा है. शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू में तेज बरसात के साथ लगातार लैंडस्लाइड ने बर्बादी वाला जख्म दिया. हालात ऐसे हो गए कि कई जगह रास्ता बंद हो गया. कई जगह जिंदगी खतरे में पड़ गईं हैं. यही हाल उत्तराखंड का भी है. वहां नदियां किनारों को तोड़कर बहने लगी हैं.
मलबे में दब गईं कारें, बारिश ने मचाई तबाही
शिमला के कई इलाकों में जबरदस्त लैंडस्लाइड हुई. पेड़ गिर गए. कई जगह मलबों में कारें दब गईं हैं. मंडी में इतनी बारिश हुई है कि शहर पानी-पानी हो गया है. मैदान, खेत, दुकान, मकान, सब जगह पानी भर गया. पानी की मार के साथ दरकते पहाड़ों ने मंडी में हाहाकार मचा दिया. जलधारा में लोग फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.