सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में दिलचस्पी दिखाई है. मंगलवार को मार्कंडेय काटजू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर 2 ट्वीट किए, जो काफी चर्चा में हैं.
पहले ट्वीट में मार्कंडेय काटजू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए लिखा है कि वो मंडल छोड़कर कमंडल उठा लें. दूसरे टूवीट में उन्होंने सवाल किया है कि तेजस्वी ने कहा है कि राजद के दरवाजे उनके लिए बंद हैं, अब तेरा क्या होगा नीतीशवा?
Tejaswi says RJD door is closed for u.
Ab tera kya hoga Nitishwa ?
— Markandey Katju (@mkatju) June 26, 2018
आपको बता दें कि जस्टिस काटजू के ये ट्वीट ऐसे समय में आए हैं जब बिहार की राजनीति में भूचाल मचा है. अभी एनडीए का हिस्सा जेडीयू लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रही है और नीतीश कुमार के फिर महागठबंधन का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी मार्कंडेय काटजू के कई बयान खबरों में आ चुके हैं.
Nitish, chhodo Mandal, uthao Kamandal
Hari Om
— Markandey Katju (@mkatju) June 26, 2018
मालूम हो कि मंगलवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार की एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं होगी. तेजस्वी ने यह भी कहा था कि कितना भी दबाव हो लेकिन नीतीश कुमार को महागठबंधन में नहीं घूसने दूंगा.
दरअसल, नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को फोन कर उनका हालचाल पूछा था. जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि नीतीश ने बातचीत आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से पहल की है.
आपको बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश ने लालू के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन थोड़े ही समय बाद इस्तीफा देकर वह बीजेपी के साथ आ गए थे.