scorecardresearch
 

कोचिंग से लौटकर घर के आंगन में खेल रहा था बच्चा, तभी टूटकर आ गिरी हाईटेंशन लाइन, हुई मौत

बिहार के कटिहार में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां छह साल का बच्चा कोचिंग से लौटकर अपने घर के आंगन में खेल रहा था. उसी दौरान घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन टूट गई और बच्चे के ऊपर जा गिरी. करंट की चपेट में आने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को लेकर लोगों ने हाइवे जाम कर दिया.

Advertisement
X
बच्चे की मौत के बाद लोगों ने जाम किया हाइवे.
बच्चे की मौत के बाद लोगों ने जाम किया हाइवे.

बिहार के कटिहार जिले में आंगन में खेल रहे चार साल के बच्चे के ऊपर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई. इससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हाइवे जाम कर दिया. लोगों ने इस मामले में बिजली विभाग पर लापहरवाही का आरोप लगाया है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कोलासी ओपी क्षेत्र के कोलासी बाजार की है. यहां 6 साल का बच्चा जोली लायन पुत्र बिट्टू अपने आंगन में खेल रहा था, तभी आंगन के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन टूटकर बच्चे के ऊपर गिर गई. बिजली लाइन गिरते ही बच्चे को करंट का झटका लगा.

परिजनों ने जब उसे देखा तो जैसे-तैसे बिजली लाइन से हटाकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बच्चे के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. बेहोश होकर गिर गए. इस घटना से आक्रोश फैल गया.

मासूम बच्चे की मौत से गुस्साए लोगों ने कटिहार-कोढ़ा NH 81 पर टायर जलाए और रास्ता जाम कर दिया. जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा. ग्रामीण और बच्चे के परिजन मुआवजे की मांग के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

Advertisement

लोगों ने लगा दिया जाम तो सूचना के बाद पहुंचे अफसर

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे CO, थाना प्रभारी और महिला जनप्रतिनिधि रश्मि सिंह ने लोगों काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शांत किया. महिला जनप्रतिनिधि जिला परिषद अध्यक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारी से फोन पर बात की. प्रशासन ने परिजनों सहायता राशि देने के साथ ही बिजली तारों की लचर व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

'कई बार कर चुके बिजली विभाग से शिकायत'

बच्चे के परिजनों ने कहा कि बच्चा कोचिंग गया, वहां से लौटकर आया तो आंगन में खेल रहा था. आंगन में बार-बार बिजली का तार गिर चुका है. 15-20 बार गिर चुका होगा. हम लोग कंप्लेन करते थे तो बिजली विभाग के लोग आकर उसी को जोड़ देते हैं. आंगन में बिजली का तार गिरा है, उसी से बच्चे को करंट लग गया. हमको भी झटका लगा. हॉस्पिटल ले जाते जाते बच्चे ने दम तोड़ दिया.

'बिजली विभाग बरत रहा लापरवाही'

जनप्रतिनिधि रश्मि सिंह ने कहा कि यहां बड़ी दर्दनाक हुई है. छह साल के बच्चे की बिजली के तार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है. तार उसके आंगन में टूटकर गिरा है. कितनी शर्मनाक और दुखद घटना है. बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है. बार-बार आगाह किया जा रहा था कि कोलासी चौक में बिजली की कंडीशन ठीक नहीं है, ट्रांसफार्मर सही नहीं है. बिजली के तार झूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाजार एरिया है. इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई. हमारे निजी कोष से ही बिजली की मरम्मत कराई जाती है.

Advertisement

'बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने दिया है आश्वासन'

रश्मि सिंह ने कहा कि बच्चे की घटना को लेकर आश्वासन यही मिला है कि 4 लाख रुपये मुआवजा की राशि कल फर्स्ट आवर में ही उपलब्ध करा दी जाएगी. डीएम साहब से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि उचित कार्रवाई की जाएगी.

वहीं सीओ विक्रम भास्कर झा ने कहा कि बिजली का तार गिरने से एक बच्चे की मृत्यु हुई है. जांच के लिए लिखा गया है. आश्वासन के साथ हाइवे पर जाम खुला है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement