scorecardresearch
 

वैलेंटाइन वीक में फिनलैंड की जूलिया ने बिहार के प्रणव से रचाई शादी, फेसबुक पर हुआ था प्यार

बिहार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले लड़के की दोस्ती फेसबुक पर फिनलैंड की लड़की से हो गई. दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद वैलेंटाइन वीक में फिनलैंड की जूलिया अपने परिजनों के साथ बिहार पहुंची और शादी कर ली. शादी समारोह में दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर डांस किया.

Advertisement
X
फिनलैंड की जूलिया ने बिहार के प्रणव से रचाई शादी.
फिनलैंड की जूलिया ने बिहार के प्रणव से रचाई शादी.

फेसबुक पर हुए प्यार के बाद फिनलैंड की जूलिया ने भारत आकर बिहार के प्रणव से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में शादी रचा ली है. यह शादी पूर्णिया के मंदिर में हुई. इसके बाद कटिहार में रिसेप्शन का आयोजन किया गया. शादी में विदेशी दुल्हन जूलिया की बहन और दोस्तों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर ठुमके लगाए. शादी के बाद दुल्हन जूलिया अपने दूल्हे को लेकर वापस फिनलैंड चली गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दुल्हन जूलिया फिनलैंड के हेलसिंकी की रहने वाली हैं. वहीं दूल्हा प्रणव कुमार आनंद बिहार के कटिहार जिले के ललियाही मोहल्ले में रहते हैं. प्रणव की दोस्ती फेसबुक (Facebook) के जरिए फिनलैंड (Finland) की रहने वाली 22 साल की जूलिया से हो गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के नजदीक होते गए और दोस्ती प्यार में बदलने के बाद बात शादी तक पहुंच गई.

वैलेंटाइन वीक में फिनलैंड की जूलिया ने बिहार के प्रणव से रचाई शादी, फेसबुक पर हुआ था प्यार

कटिहार में प्रणव की कॉस्मेटिक की दुकान है. जूलिया जल्द से जल्द शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रणव जूलिया के पास नहीं जा सकता था. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि जूलिया अपने परिजनों और दोस्तों के साथ फिनलैंड (Finland) से भारत आ गई.

कटिहार में दोनों ने पूर्णिया के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. शादी के बाद कटिहार के ललियाही मोहल्ले में दूल्हा प्रणव के घर पर रिसेप्शन हुआ. इस दौरान स्थानीय लोग इस स्पेशल शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए.

Advertisement

वैलेंटाइन वीक में फिनलैंड की जूलिया ने बिहार के प्रणव से रचाई शादी, फेसबुक पर हुआ था प्यार

दुल्हन जूलिया के साथ फिनलैंड से उसकी तीन बहनें, बहनोई और दोस्तों सहित 8 लोग आए थे. जूलिया के साथ आए सभी लोग काफी खुश थे और शादी में बज रहे बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगा रहे थे. इस दौरान प्रणव के परिवार के लोगों ने भी विदेशी मेहमानों के साथ जमकर डांस किया. इस शादी से प्रणव के परिजनों को ऐतराज नहीं था.

शादी के बाद दूल्हे को लेकर फिनलैंड चली गई जूलिया

शादी के बाद दुल्हन जूलिया अपने साथ दूल्हा प्रणव को लेकर फिनलैंड (Finland) चली गई. कटिहार में वैलेंटाइन वीक में हुई इस शादी की काफी चर्चा हो रही है.

दूल्हा प्रणव ने कहा कि हम दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. इसके बाद शादी का फैसला किया. जूलिया भारत आई, फिर हमने मंदिर में जाकर शादी कर ली. हम लोगों का काफी वर्षों से रिलेशन है. फिनलैंड में जहां रह रहे हैं, वहां वार का ज्यादा कोई इफेक्ट नहीं है.

Advertisement
Advertisement