scorecardresearch
 

यहां जलते अंगारों पर चलते हैं लोग, नहीं जलते हैं पैर! देखें VIDEO

कटिहार में इन दिनों चार दिवसीय झील पूजा चल रही है. इसमें श्रद्धालु जलते अंगारों पर चलते हुए देखे जा सकते हैं. इस पूजा में भारी संख्या मे लोग शामिल होते हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि झील पूजा आदिकाल से चली आ रही है. परंपरा रही है कि श्रद्धालु नंगे पांव आग पर चलते हैं.

Advertisement
X
जलते अंगारों पर चलते श्रद्धालु
जलते अंगारों पर चलते श्रद्धालु

बिहार के कटिहार में राजेंद्र पार्क डुमरिया में श्रद्धालुओं के पूजा करने की आश्चर्यजनक तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पूजा और मनोकामना के लिए भक्त नंगे पांव अंगारों पर चलते हैं. चार दिवसीय चलने वाली इस पूजा को झील पूजा कहा जाता है. हजारों की संख्या में आसपास और दूरदराज के क्षेत्रों से लोग यहां पहुंचते हैं. 

Advertisement

ऐसी मान्यता है कि मनोकामना पूरी होने पर लोग इस पूजा को करवाते हैं. लोग सच्चे मन से नंगे पांव जलते अंगारों पर चलते हुए झील पूजा करते हैं. झील पूजा में हिस्सा लेने वाले लोग बांस (Bamboo) से बने झील(झुंड) के ऊपर चढ़कर आग पर चलने के बाद सभी श्रद्धालुओं को फेंककर आंचल में प्रसाद देते हैं. प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु अपनी मनोकामना को पूर्ण करते हैं.

ये भी मान्यता है कि श्रद्धालु नंगे पांव इस आग पर पर चलते हैं, लेकिन जलते नहीं. एक श्रद्धालु की माने तो झील पूजा आदिकाल से चली आ रही है. परंपरा रही है कि श्रद्धालु नंगे पांव आग पर चलते हैं. ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या के राजा दशरथ ने झील पूजा की शुरुआत की थी. 

श्रद्धालु की माने तो जो सच्चे मन से झील पूजा करते हैं और आग पर चलते हैं वो जलते नहीं हैं. उनकी मनोकामना भी पूरी होती है. इस तरह से इस चार दिनों तक चलने वाली इस पूजा का आयोजन किया जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement