scorecardresearch
 

बिहार: युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, परिजनों का शव के साथ विरोध प्रदर्शन

ये घटना चार जून की बताई गई है और मृत का नाम राहुल यादव है. जानकारी के मुताबिक, पृथ्वी यादव और उसके कुछ साथियों ने राहुल पर ये जानलेवा हमला किया था.

Advertisement
X
बिहार: सरेआम युवक को गोली मारी, मौत ( सांकेतिक फोटो)
बिहार: सरेआम युवक को गोली मारी, मौत ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरेआम युवक को गोली मारी, मौत
  • पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि अपराधी सरेआम किसी को भी गोली मार देते हैं. ताजा मामला बिहार के कटिहार का है जहां पर एक युवक को कुछ लोगों ने सरेआम गोली मार दी और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

सरेआम युवक को गोली मारी, मौत

ये घटना चार जून की बताई गई है और मृत का नाम राहुल यादव है. जानकारी दी गई है कि पृथ्वी यादव और उसके कुछ साथियों ने राहुल पर ये जानलेवा हमाल किया था. अब ये हमला तो चार जून को हुआ है, लेकिन पृथ्वी और उसके कुछ साथियों के खिलाफ तीन महीने पहले भी FIR दर्ज करवाई गई थी. कहा गया था कि धारा 307 के तहत केस दर्ज करवाया गया था लेकिन उस समय पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और आरोपी बेखौफ होकर अपना होटल चलाता रहा.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मृत के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की इस लापरवाही की वजह से ही राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार जून को घटना के बाद राहुल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया था. लेकिन वहां पर इलाज के दौरान ही राहुल ने दम तोड़ दिया. अब पुलिस जोर देकर कह रही है कि वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की भी अपराधियों संग मिलीभगत रही है.

Advertisement

परिजनों का विरोध प्रदर्शन

इस घटना के बाद राहुल के परिजन पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोशित हैं और इसी वजह से उन्होंने मृत राहुल के शव को PNT चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर आवागमन को अवरुद्ध कर हंगामा शुरू कर दिया. ये विरोध प्रदर्शन कई घंटों तक चलता रहा और पुलिस को अपनी तरफ से काफी समझाना पड़ा. वैसे इस केस से जुड़ा एक विवाद ये भी है कि मृत राहुल यादव पर लूट-डकैती से जुड़े कई केस पहले से दर्ज हैं. इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही है. लेकिन पुलिस ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि राहुल यादव पर ऐसे कोई भी केस दर्ज नहीं थे.

क्लिक करें- बिहार: महिला के साथ हैवानियत! गैंगरेप कर कपड़े उतार खंभे से लटकाया 

इस बारे में इंस्पेक्टर रंजन ने बताया है कि प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स चली थीं जहां पर राहुल पर कई तरह के केस होने की बात कही गई. मैं ऐसी हर रिपोर्ट का खंडन करता हूं. दुश्मनी जैसे छोटे-मोटे केस थे, लेकिन राहुल की हत्या पृथ्वी यादव और उसके परिजनों ने ही की है. हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में हम राहुल के परिवार के साथ खड़े हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement