जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता के सी त्यागी ने शरद यादव और साझी विरासत बचाओ सम्मेलन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार के साथ हैं. जिन शरद यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ राजनीति की है. अब वे ही भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं. केसी त्यागी ने कहा कि शरद यादव का ऐसा व्यवहार उन्हें शोभा नहीं देता. ऐसा ठीक नहीं है.
नीतीश कुमार के खिलाफ और लालू प्रसाद यादव का साथ देने के सवाल पर केसी त्यागी कहते हैं कि शरद यादव लालू का साथ देकर डायनेस्टी पॉलिटिक्स का साथ दे रहे हैं. त्यागी का कहना कि गर 27 अगस्त को लालू की रैली में वे शामिल होंगे तो यह जदयू में उनका आखिरी दिन होगा. वे आगे कहते हैं कि शरद यादव उनके नेता रहे हैं और उनसे इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी.
गुलाम नबी आजाद द्वारा शरद यादव की जदयू को असली जदयू बताने के सवाल पर केसी त्यागी का कहना है कि कांग्रेस नीतीश कुमार और जदयू पर कोई सवाल नहीं उठा सकती. वे भी चाहें तो कह सकते हैं कि यह नेहरु की कांग्रेस नहीं है. गौरतलब है कि जदयू के बागी नेता शरद यादव द्वारा आज साझा विरासत बचाओ बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी और तारिक अनवर सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. शरद यादव नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन से अलग होने और BJP के साथ जाने से नाराज होकर अपना अलग रास्ता चुनने की तैयारी में जुटे हैं.