scorecardresearch
 

अमित शाह को योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोके चुनाव आयोग: केसी त्यागी

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने विश्व योग दिवस पर अमित शाह के बिहार आने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पटना में योग दिवस कार्यक्रम में शाह को शिरकत करने से रोकने की मांग की है.

Advertisement
X
केसी त्यागी (फाइल फोटो)
केसी त्यागी (फाइल फोटो)

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने विश्व योग दिवस पर अमित शाह के बिहार आने पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर पटना में योग दिवस कार्यक्रम में शाह को शिरकत करने से रोकने की मांग की है.

Advertisement

दरअसल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर त्यागी ने चुनाव आयोग को लिखा है कि बीजेपी नेता योग दिवस के जरिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि आयुष मंत्रालय द्वारा विश्व योग दिवस मनाना स्वागतयोग्य कदम है, लेकिन इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के भाषण से होगी. उन्होंने इसे मतदाताओं को लुभाने का कुत्सित प्रयास बताया है. उन्होंने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में आचार संहिता की दुहाई देते हुए गुहार लगाई है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पटना आने से रोका जाए.

त्यागी ने कहा कि योग दिवस के कार्यक्रम के जरिए बीजेपी मतदाताओं को फांसना चाहती है. उन्होंने बीजेपी के तमाम मंत्रियों के योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने से रोक लगाने की मांग की है.

Advertisement

एक तरफ तो मोदी सरकार विश्व योग दिवस के कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती, तो दूसरी तरफ उसे विपक्ष का विरोध भी झेलना पड़ा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी शनिवार को ही कहा कि प्रधानमंत्री योग दिवस के माध्यम से अपना महिमामंडन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement