scorecardresearch
 

केसी त्यागी बोले- हमनें नहीं दिया तेजस्वी को कोई अल्टीमेटम

के सी त्यागी का कहना है कि इसमें किसी की हमने कोई बात नहीं कही है, न हीं कोई अल्टीमेटम दिया है. हमने केवल यह कहा है कि सार्वजनिक जीवन में लोगों के बीच जाकर चीजों को साफ करना चाहिए.

Advertisement
X
केसी त्यागी बोले नहीं दिया कोई अल्टीमेटम
केसी त्यागी बोले नहीं दिया कोई अल्टीमेटम

Advertisement

बिहार में महागठबंधन में लगातार उथल-पुथल चल रही है. बुधवार को नीतीश कुमार ने अपनी कैबिनेट बैठक बुलाई जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. कैबिनेट बैठक से पहले जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने एक बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि JD U ने तेजस्वी यादव का इस्तीफा नहीं मांगा है, ना ही इसके लिए कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है. उन्हें किसे उपमुख्यमंत्री बनाना है यह RJD का फैसला है. इससे पहले मंगलवार को हुई जेडीयू की बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थी कि जेडीयू ने राजद को चार दिन का अल्टीमेटम दिया है.

के सी त्यागी का कहना है कि इसमें किसी की हमने कोई बात नहीं कही है, न हीं कोई अल्टीमेटम दिया है. हमने केवल यह कहा है कि सार्वजनिक जीवन में लोगों के बीच जाकर चीजों को साफ करना चाहिए. केसी त्यागी बोले कि किस को उपमुख्यमंत्री बनाना है किसको नेता बनाना है, यह आरजेडी का अपना फैसला है.

Advertisement

आपको बता दें कि घोटाले में अपना नाम आने के बाद पहली बार मीडिया से खुद मुखातिब हुए तेजस्वी ने कहा कि ये महागठबंधन को तोड़ने की बीजेपी की साजिश है. वह भयभीत है, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है.

आरजेडी सुप्रीमो के बेटे तेजस्वी ने कहा, पहले दिन से ही हमारी नीति रही है कि करप्शन के मामले में जीरो टोलरेंस की नीति रहेगी. तीनों विभाग जो मेरे पास रहा कोई उंगली नहीं उठा सकता और हमने सभी के लिए काम किया है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मंत्री बनने के बाद तो हमने कुछ गलत किया नहीं और जिस वक्त घोटाले की बात कही जा रही है, उस वक्त मैं महज 13-14 साल का था, तब तो मेरी मूंछ भी नहीं आई थी. बताइये 13-14 साल का कोई लड़का क्या घोटाला करेगा?'

Advertisement
Advertisement