बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने राखी सावंत की तारीफ की और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. आजाद ने कहा कि राखी ने अपने काम की बदौलत देश में नाम कमाया लेकिन केजरीवाल ने कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल ने पिछले दिनों जो काम किया, वो किसी बिगड़े बच्चे की जिद से ज्यादा कुछ नहीं.
कीर्ति ने राखी की तारीफ और केजरीवाल की आलोचना कर शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बात का समर्थन किया है. उद्धव ने शिव सेना के मुखपत्र 'सामना' में कहा था कि राखी सावंत केजरीवाल की तुलना में बेहतर सरकार चलातीं.
बीजेपी नेता ने केजरीवाल पर वार करते हुए कहा कि वे उन्हें समझदार समझते थे. दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती का जिक्र करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि पहले उन्हें वह सम्मान की नजर से देखते थे लेकिन उनकी और उनकी पार्टी की करतूतों ने आम आदमी पार्टी की हकीकत सामने ला दी है. महिला के साथ किए अभद्र व्यवहार के कारण सोमनाथ भारती को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.
कीर्ति आजाद ने कहा, 'राखी सावंत ने अपने काम से देश में नाम कमाया है. मैं उनकी सराहना करता हूं. अरविंद केजरीवाल के लिए भी मेरे दिल में काफी सम्मान था. मैं उनसे कभी यह अपेक्षा नहीं रखता था कि वह गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में मिस्र के तहरीर चौक सा माहौल बना देंगे. मैं उन्हें बहुत ही समझदार आदमी समझता था लेकिन अब वह एक बिगड़े बच्चे की तरह जिद कर रहे हैं.'
बीजेपी नेता ने कहा, 'जो शख्स देश के संविधान, देश के कानून के खिलाफ काम करेगा, हमारी पार्टी उसके खिलाफ रहेगी. केजरीवाल एंड कंपनी यदि महिलाओं की सुरक्षा के लिए वाकई कुछ करना चाहती है तो सोमनाथ भारती को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. भारती ने जिस तरह महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया, इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है. सोमनाथ भारती कानून मंत्री हैं और वकील भी हैं. उन्हें यह नहीं पता कि कानून महिलाओं की गिरफ्तारी के बारे में क्या कहता है. अगर उन्हें नहीं पता है तो इससे दुखद बात क्या हो सकती है?'