scorecardresearch
 

1 की मौत, 112 गिरफ्तार, अब भी झुलस रहा बिहार, जानें हिंसा पर अब तक का अपडेट

रामनवमी के बाद से शुरू हुई हिंसा में बिहार अब तक दहक रहा है. बीती शाम तो सासाराम में बम धमाका भी हुआ, जिसमें कि 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए थे. बिहार में भड़की इस हिंसा में अब तक पुलिस ने 112 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कि 80 लोग नालंदा से गिरफ्तार किए गए हैं तो वहीं 32 लोगों को सासाराम से हिरासत में लिया गया है. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है.

Advertisement
X
जानें बिहार हिंसा पर अब तक का अपडेट
जानें बिहार हिंसा पर अब तक का अपडेट

रामनवमी के जुलूस के बाद शुरू हुए बवाल से बिहार के कुछ जिले अब तक प्रभावित हैं. वहां अब तक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. नालंदा के बिहारशरीफ इलाके में तो एक शख्स की मौत भी हो गई. यह हिंसा रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में हुईं, जिनमें कि कई लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. शनिवार शाम तो सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम ब्लास्ट की भी खबर आई. इस बम धमाके में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए थे. बिहार में भड़की इस हिंसा में अब तक पुलिस ने 112 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कि 80 लोग नालंदा से गिरफ्तार किए गए हैं तो वहीं 32 लोगों को सासाराम से हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

बिहारशरीफ के पास पहाड़पुर क्षेत्र में हुई फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार शाम को हिंसा के बाद यहां 12 राउंड गोलियां चली थीं. इस गोलीबारी पर नालंदा के जिलाधिकारी (DM) शशांक शुभंकर ने बताया कि बिहार शरीफ में हिंसा भड़कने के बाद अब तक 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 9 अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं तथा 2 को गोली लगी है. डीएम के मुताबिक, एक घायल शख्स की स्थित काफी चिंताजनक है.

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि बिहार शरीफ के पहाड़पुर में शनिवार शाम को ताजा हिंसा के दौरान 12 राउंड गोलियां चलीं जबकि काशी तकिया में 6 राउंड फायरिंग हुई. 

Advertisement

सासाराम में इंटरनेट बंद

इसके अलावा सासाराम में भड़की हिंसा के चलते पूरे रोहतास में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सासाराम में धारा 144 लागू कर दी गई है. सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टास्क फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया. पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है. रोहतास में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

बम ब्लास्ट को लेकर डीएम का बयान आया सामने

सासाराम में बम ब्लास्ट को लेकर रोहतास जिले के डीएम ने आजतक से बातचीत की. बता दें कि सासाराम शहर रोहतास जिले के अंतर्गत ही आता है. आजतक से बातचीत के दौरान रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया, हमें रात 8:30 बजे के आसपास इनपुट मिले, उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा बीएचयू रेफर कर दिया गया. शुरुआती अफवाहें बताती हैं कि एक तरफ से किसी ने दूसरी तरफ बम फेंका. यह गंभीर था. लेकिन यह विस्फोटकों के गलत इस्तेमाल के कारण था. FSL को लगाया गया था. FSL के निष्कर्षों से पता चलता है कि विस्फोट कमरे के अंदर हुआ था. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया, रामनवमी के जुलूस के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई थी. अगले दिन अफवाहें बढ़ीं जिससे हिंसा हुई. अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए इंटरनेट ब्लॉक कर दिया गया. प्रभावित क्षेत्र के 27 स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

इस हिंसा को लेकर सासाराम के राजद पार्टी से विधायक राजेश कुमार ने कहा, 'यह सब अफवाह फैलाने वालों के कारण हुआ है. मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसी स्थितियां व्यवसायियों के लिए समस्याएं पैदा करती हैं.'

Advertisement
Advertisement