दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी राज्यसभा भेजे जाने के लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की ओर से यूपी प्रभारी संजय सिंह, नाराणय दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजा जाएगा. AAP पीएसी ने बुधवार को तीनों नामों पर चर्चा की, जिसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.
पार्टी के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास राज्यसभा की उम्मीदवारी के सबसे प्रबल दावेदार थे लेकिन पार्टी ने उनका पत्ता काट दिया है. पीएम का सदस्य होने के बावजूद कुमार को बैठक में नहीं बुलाया गया था. कुमार के नाम पर पहले ही संशय के बादल छाए हुए थे, लेकिन पार्टी के कई विधायक और बाहरी लोग कुमार को राज्यसभा भेजने की पुरजोर मांग कर रहे थे.
कुमार को राज्यसभा न भेजने के सवाल को मनीष सिसोदिया ने टाल दिया. बताया ये भी जा रहा है कि पीएसी की बैठक में कुमार और आशुतोष के नाम पर चर्चा तक नहीं हुई. पार्टी की ओर से बताया गया कि राज्यसभा भेजने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में महारत हासिल किए 18 लोगों के नाम पर चर्चा की गई थी, हालांकि ये सभी नाम बाहरी लोगों के थे.
पत्रकार से नेता बने आशुतोष का नाम भी इस लिस्ट में नहीं आया है. पार्टी में शामिल होते ही AAP ने दिल्ली के चांदनी चौक से आशुतोष को लोकसभा चुनाव लड़ा दिया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वो पार्टी में शामिल होने से पहले देश के बड़े चैनल में संपादक के पद पर कार्यरत थे. रोजाना टीवी पर होने वाले बहस में आशुतोष लगातार पार्टी का पक्ष रखते रहते हैं.
पीएसी की बैठक में एक सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी सदस्य तीनों नामों पर सहमत थे. बैठक के बाद आशुतोष मीडिया से बात किए बिना ही निकल गए जबकि कुमार ने तंज भरे लहजे में चुने गए उम्मीदवारों को बधाई दी और कहा कि मुझे सच बोलने की सजा दी गई है.