बिहार में 'नीच' शब्द पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरएलएसपी नेता और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का जवाब देते हुए कहा है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने का अर्थ 'नीच' नहीं है, तब तो प्रियंका गांधी के बयान का अर्थ निकालते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गलत थे.
दरअसल इंडिया टुडे के SOS Bihar मंच पर जब नीतीश कुमार से केंद्रीय मंत्री कुशवाहा पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने बातचीत का स्तर ऊंचा रखने की बात की. नीतीश के इस बयान पर कुशवाहा बिफर गए और इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया. कुशवाहा ने नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए पूछा था कि बिहार चुनाव में उनके डीएनए पर सवाल उठे थे, तो उनकी डीएनए रिपोर्ट आई या नहीं?
कुशवाहा के इस सियासी दांव पर सत्ताधारी जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को घिरता देख उप मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए ट्वीट भी किया था, "नीतीश कुमार ने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’ शब्द का प्रयोग नहीं किया है. मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था. जान बूझ कर कुछ लोग शहीद बनने की कोशिश कर रहें हैं. परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी."
अब सुशील मोदी का जवाब देते हुए कुशवाहा ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पूछा, "यदि आपकी व्याख्या में नीतीश जी के कहने का अर्थ 'नीच' नहीं है........तब तो आपके अनुसार श्रीमती प्रियंका गांधी जी के बयान का अर्थ निकालते समय भी प्रधानमंत्री जी ही गलत थे...?"
यदि आपकी व्याख्या में नीतीश जी के कहने का अर्थ 'नीच' नहीं है........तब तो आपके अनुसार श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के बयान का अर्थ निकालते समय भी प्रधानमंत्री जी ही गलत थे...? https://t.co/QXWD5DExUN
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) November 15, 2018
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में नरेंद्र मोदी ने पू्र्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर सीधा हमला बोला था, जिसके बाद उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने कहा था कि मोदी की 'नीच राजनीति' का जवाब अमेठी की जनता देगी. मोदी ने प्रियंका के इस बयान को नीच राजनीति से निचली जाति पर खींच लिया और ऐसा बवंडर खड़ा हुआ कि कांग्रेस फिर सफाई देते-देते परेशान रही. अब देखना होगा कि बिहार में 'नीच' शब्द पर उठा सियासी बवंडर क्या गुल खिलाता है.