आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराए गए हैं. सोमवार की सुबह उन्हें सीने में दर्द हुआ और उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
66 वर्षीय लालू यादव को डॉक्टर रमाकांत पांडा की देखरेख में रखा गया है. वह इस प्राइवेट अस्पताल के एमडी और कार्डिएक सर्जन भी हैं. डॉक्टर ने इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया. लेकिन उनके स्टाफ ने बताया कि लालू यादव के दिल के वाल्व की सर्जरी नहीं की जाएगी.
अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि लालू यादव का रूटीन चेक अप किया जाएगा और उसके बाद ही डॉक्टर किसी करह की सर्जरी का फैसला करेंगे. उनके परिवार वालों की भी सहमति ली जाएगी. वैसे लालू यादव की हालत अभी स्थिर है.
पिछले साल भी लालू यादव को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिस्ट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में दाखिल कराया गया था. उस समय उनका ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया था.