नरेंद्र मोदी को लेकर एनडीए में मची उथल-पुथल के बीच लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को आरएसएस का तोता बताया तो जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने लालू पर पलटवार करते हुए उन्हें हंसी का पात्र न बनने की नसीहत दे डाली.
जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव वरिष्ठ नेता हैं. पर पहले भी संसद में उन्हें 'जोकर' की उपाधि मिल चुकी है.
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा, 'मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए और दूसरों के लिए हंसी का पात्र नहीं बनना चाहिए.'
गौरतलब है कि सोमवार को लालू प्रसाद ने कहा था कि मोदी का विरोध कर नीतीश कुमार लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. लालू ने कहा, ‘नीतीश कुमार आरएसएस के तोता हैं. वह लालकृष्ण आडवाणी की प्रशंसा कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं जबकि दोनों बड़े सांप्रदायिक हैं. दोनों में कोई अंतर नहीं है. नीतीश कुमार लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.’