scorecardresearch
 

लालू ने जाति के आंकड़े जारी करने को लेकर निकाला मार्च, दोनों बेटों ने दिया साथ

स‍ि‍र पर साफा बांधे लालू प्रसाद पटना की सड़कों पर उतरे और जाति की सियासत को फिर से शोला दिखा दिया. जिस मंडलवाद की राजनीति के बूते लालू 15 सालों तक बिहार की सत्ता के सिरमौर रहे उसे एक नई शक्ल में फिर उछाल दिया है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद

स‍ि‍र पर साफा बांधे लालू प्रसाद पटना की सड़कों पर उतरे और जाति की सियासत को फिर से शोला दिखा दिया. जिस मंडलवाद की राजनीति के बूते लालू 15 सालों तक बिहार की सत्ता के सिरमौर रहे उसे एक नई शक्ल में फिर उछाल दिया है.

Advertisement

दोनों बेटों ने दिया लालू का साथ
लालू के दोनो बेटों ने राजभवन मार्च की कमान में पिता का साथ दिया. तेज प्रताप लालू के साथ साए की तरह दिखे तो तेजस्वी को लालू ने मंच पर अपनी रिपोर्ट पढ़ने के लिए चुना. लालू के जाति राग में नीतीश कुमार का भी भरपूर साथ है.

लालू ने तैयार की है रिपोर्ट
लालू चाहते हैं केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना सार्वजनिक करे. लालू ने बाकायदा एक अपनी रिपोर्ट भी तैयार की है. ताल ठोंककर ये दावा भी कर रहे हैं कि देश में दलितों और पिछड़ो की आबादी 90 फीसदी पार कर चुकी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 1931 में पिछड़े 54 फीसदी थे लकिन अब 2011 में बढ़कर 70 से 80 फीसदी हो गई है, जबकि दलितों को जोड़कर ये तादाद 90 फीसदी तक पहुंच चुकी है.

Advertisement

रिपोर्ट में लालू ने लिखा है मोदी सरकार के 28 में 20 मंत्री अगड़ी जाति के हैं. पीएमओ में एक भी पिछ़डे अफसर नहीं. 10 फीसदी लोग 90 फीसदी को दबा रहे हैं.' लालू के इस मार्च से साफ है कि विकास पर एक बार फिर जाति की राजनीति भारी पड़ती दिख रही है.

स्टंट कर रहे हैं लालू: पासवान
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने लालू के राजभवन मार्च को राजनीतिक स्टंट करार दिया.

Advertisement
Advertisement