आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर छठ महापर्व के दूसरे दिन भी रौनक देखने को मिली. लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ कर रही हैं और इसी वजह से दिनभर लालू परिवार के यहां चहल-पहल का माहौल बना रहा. लालू की सातों बेटियां इस बार छठ महापर्व में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुकी हैं.
इस महापर्व की शुरुआत जहां मंगलवार को नहाए खाए से शुरू हुई वहीं दूसरे दिन खरना मनाया गया जिसमें छठ व्रती बिना अन्न-जल ग्रहण किए दूध और गुड़ से बनी खीर और रोटी का भोग भगवान को लगाते हैं.
लालू के आवास 10, सर्कुलर रोड में राबड़ी देवी समेत सभी बेटियों ने दिन भर खरना का प्रसाद बनाया और शाम के वक्त भगवान को भोग लगाने के बाद घर आए मेहमानों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लालू के घर छठ की छटा 'आजतक' के कैमरे में भी कैद हुई.
'आजतक' से बातचीत करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने इस बार छठ पूजा करने का निर्णय लिया है क्योंकि उनके बेटे और बेटियों ने इस महापर्व को मनाने के लिए उनकी हिम्मत बढ़ाई.
राबड़ी देवी ने 'आजतक' से बातचीत के दौरान कई सवालों का जवाब भी दिया. सवाल पूछे जाने पर कि इस बार लालू परिवार सत्ता से बेदखल हो चुका है और उनके ऊपर संकट के बादल छा रहे हैं क्योंकि परिवार के कई सदस्यों के ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं, राबड़ी देवी ने कहा कि जब चांद और सूरज में ग्रहण लग सकता है तो वह लोग तो आम इंसान हैं.
राबड़ी देवी ने कहा कि वह पिछले कुछ वक्त से अस्वस्थ चल रही हैं और इसी कारण से वह लगातार नोटिस जारी होने के बावजूद भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हो रही हैं. राबड़ी ने कहा कि छठ पूजा की समाप्ति के बाद बाद दिल्ली जाएंगी और प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगी.
'आजतक' से बातचीत के दौरान राबड़ी देवी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी जमकर बरसीं और कहा कि जिस तरीके की अशोभनीय बातें सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए लालू परिवार के लिए कही है, छठी मैया उसकी उन्हें सजा देंगी.
दरअसल, छठ पूजा की शुरुआत से पहले सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए लालू परिवार पर हमला बोला था और लिखा था कि पाप की कमाई से कोई भी पूजा कभी सफल नहीं होती. राबड़ी ने कहा कि सुशील मोदी की टिप्पणी से पूरे बिहार की जनता आहत हुई है. सुशील मोदी पर लालू प्रसाद ने भी हमला बोला और कहा कि वह मलेच्छ है.
परिवार के कई सदस्यों के ऊपर लगे भ्रष्टाचारों के आरोप पर बोलते हुए लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि परिवार के ऊपर ऊंच-नीच होती रहती है लेकिन वह इससे न तो डरने वाले हैं न ही झुकने वाले. तेजप्रताप ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी का पूरा परिवार डटकर सामना करेगा.
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव भी मिट्टी घोटाले में फंसे हुए हैं और इस पूरे घोटाले की जांच के लिए बिहार सरकार ने इस मामले को निगरानी विभाग को सौंप दिया है.
लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि राजनीतिक परिवार में पैदा होने की वजह से शुरू से ही परिवार का सभी सदस्य मुश्किलों का सामना करते आ रहे हैं. मीसा भारती ने कहा कि लालू परिवार के ऊपर जो भी मुश्किलें आ रही है वह विरोधी दलों के राजनीतिक द्वेष की वजह से हो रही है.