जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल(RJD)ने एक दिन बिहार बंद किया जिसकी वजह से राज्य में सोमवार को यातायात में परेशानी रही.
बिहार बंद में लालू और राजद कार्यकर्ता पहुंचे जेल
राज्य के कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए.राजधानी पटना में भी बंद समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर सड़कों
पर टायर जलाए इस बीच पटना में बंद के समर्थन में निकले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित RJD कार्यकर्ताओं को हिरासत
में लिया गया.राज्य के कई इलाकों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर उतर आए पटना के वीरचंद पटेल पथ पर राजद के
प्रदेश कार्यालय के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया पटना बाईपास पर भी वाहनों को रोका गया.
बिहार जनता
किसके साथ?
इस दौरान लालू ने कहा कि बंद की सफलता बताती है कि जनता किसके साथ है लालू ने बंद की सफलता
का दावा किया
बिहार पूरी तरह बंद
लालू अपने घर से टमटम पर सवार होकर पटना की सड़कों पर निकले गया,
सिवान, भागलपुर, छपरा एवं शेखपुरा में सुबह सात बजे से प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जाम शुरू कर दिया मधुबनी और
बगहा में भी सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा रहा बंद के मद्देनजर पटना के निजी स्कूलों को पहले ही बंद करवा दिया गया था
बेगूसराय में NH 31 और 24 को जाम कर दिया गया राजद के इस बंद को सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (JDU) का
समर्थन है.
इनपुट-IANS